India Prime News

ताड़पन विक्रेता के पक्ष को लेकर दो गुटों में बंटे लोगों में जमकर हुई रोड़ेबाजी, आधा दर्जन जख्मी

 

 

 

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमतपुर गांव पहुंचे एक व्यापारी के पक्ष में उतरे लोगों के साथ गांव के ही दूसरे गुटों ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी।दोनों पक्षों से लगभग आधे घंटे तक हुए इस विवाद को लेकर रोड़ेबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।

 

 

घटना की सूचना पाकर मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। घायल के बारे में बताया जाता है कि कुछ लोगों ने निजी क्लीनिक में तो कुछ ने रेफरल अस्पताल में अपना इलाज कराया है। इस घटना में पूर्व सरपंच के पुत्र
सत्यमजीत का पैर भी टूटा है।

महमतपुर की रहने वाली चंपा मसोमात ने बताया कि बाहर से कोई व्यक्ति ताड़पन बेचने आया था।सूजन पासवान ने उसका ताड़पन ले लिया और पैसा नहीं दे रहा था।इसी को लेकर इधर के लोगों ने उसे पैसा देने को कहा था।वह मारपीट को उतारू हो गया और अपने गुटों के लोगों को एकजुट करके पत्थरबाजी करने लगे।

 

वहीं सूजन पासवान का कहना है कि हम ताड़पन बेचने वाले से लिए थे और उन्हें कहे कि चलिए अपने घर के पास पैसा देंगे।लेकिन पूर्व सरपंच का बेटा मेरे साथ मारपीट करने लगा। रामपुर खुर्द पंचायत के सरपंच काशी तांती ने बताया कि जिस समय घटना घटी हम नाथनगर में थे।सूचना मिली तो हम दौड़े भागे वहां से गांव पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।

 

 

मुनीलाल पासवान और डब्लू पासवान के बेटों ने मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ भी की है।मेरा भाई,पूर्व सरपंच का बेटा सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। सारा घटना पंचायत के मुखिया गौतम पासवान के सामने हुई है।जब मैने उनसे कहा आपके रहते यह सब कैसे हुआ।इस पर मुखिया और उसका दोनों भाई मेरे साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गया।

 

इधर पंचायत के मुखिया गौतम पासवान का कहना है कि जैसे ही विवाद शुरू हुआ। सबसे पहले मैने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी।सरपंच ने ही पुलिस प्रशासन के सामने ही हमें गाली गलौज किया। सरपंच का आरोप पूरी तरह निराधार है।

 

 

वहीं इस संबंध में मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली का कहना है कि महमतपुर में मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी और मामले को शांत कराया गया था ।लेकिन अब तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

नाथनगर से विवेक कुमार की रिपोर्ट

Exit mobile version