India Prime News

तेज रफ्तार हाईवे से मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर से एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

भागलपुर: शाहकुंड – अकबरनगर मुख्य मार्ग SH 85 के समीप जयपुर के समीप APCO infratech private limited के तेज रफ्तार हाईवे से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल। बतादे शाहकुंड के जानीपुर के समीप APCO infratech private limited के पानी के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।

 

 

जिसमें मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।

 

मृत् की पहचान भोला मंडल उम्र 32 वर्ष पिता भिखारी मंडल घर अंबा थाना शाहकुंड है, वहीं दू गंभीर रूप से घायल की पहचान चंदन मंडल पिता पोलो मंडल घर अंबा थाना शाहकुंड है ,गंभीर रूप से घायल छोटू मंडल घर कटहरा थाना बाथ है।APCO infra tech private limited मुंगेर से मिर्जा चौकी तक बाईपास सड़क बना रही है

 

इस कंपनी का मटेरियल शाहकुंड अंबा में तैयार होती है। अंबा से मटेरियल ले जाने के क्रम में इतना तेज रफ्तार से वाहन चलती है कि आए एक दो दिन में हमेशा इस तरह की घटना देखने को मिलते रहती है। जब से कंपनी का काम शुरू हुआ है तब से 100 से ज्यादा लोगों की एक्सीडेंट से मौत हो चुकी है।

 

वहीं प्रभारी थाना अध्यक्ष पंकज मांझी ने बताया है कि अभी तक अमृत परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

शाहकुंड संवाददाता – भरत पोद्दार

Exit mobile version