India Prime News

देवाधिदेव महादेव तिलकोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी:रमेश सिंह 

बंसतपंचमी के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव तिलकोत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी :रमेश सिंह 

इसबार श्री श्री शिव बारात का भव्य आयोजन की तैयारी है 

शिव बारात आयोजन मे सभी लोगो को बिशेष रूप से आमंत्रित किया गया है “

रांची,(झारखंड):श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह आनंदमय निर्णय लिया गया।श्री सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर देवाधिदेव महादेव के तिलकोत्सव की शोभायात्रा हरिओम मंदिर,रातु रोड,रांची से पूजा अर्चना के उपरांत पूरे धूमधाम के साथ निकलेगी।जो रातु रोड होते हुए मेट्रो गली,कृष्णा नगर कॉलोनी, होते हुए इंद्रपुरी शिव मंदिर प्रांगण पहुंचेगी ।जहां पूरे विधि विधान से महादेव की तिलकोत्सव एवं महा आरती संपन्न होगी। तत्पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से रमेश सिंह , शैलेन्द्र कुमार, नवीन पपनेजा, राकेश अरोड़ा, लाल नारायण गुप्ता ,नीरज जायसवाल, रवि अरोड़ा, गौरव बजाज, नमन भरतीया,महेश सोनी,श्रवण साहू एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Exit mobile version