India Prime News

नगरपारा में मोबाइल के सायरन की आवाज से भाग गया चोर, स्कूल के प्राचार्य के घर से सामान चोरी

भागलपुर: अभी तक आपने सुना होगा कि सायरन की आवाज सुनकर चोर भागता है लेकिन इस डिजिटल जमाने में अब मोबाइल के सायरन को भी सुनने के बाद चोर भागने लगा है। ऐसा घटना मंगलवार कि रात्रि नगरपारा गांव में इंडियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य विजयलक्ष्मी कुमारी के घर में हुआ।

 

 

 

विजयलक्ष्मी के द्वारा बुधवार को अज्ञात चोर के विरुद्ध भवानीपुर थाना में आवेदन दिया गया है जिसमें घर से पंखा,मिक्सी, कंबल, रजाई चोरी करने का उल्लेख किया गया है। इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा की प्राचार्य विद्यालक्ष्मी कुमारी बताती है कि वह घर में दो बच्चों के साथ अकेली रहती है। चोर को यह पता होगा कि घर में कोई पुरुष नहीं है

 

 

 

 

इसलिए वह तीन से चार की संख्या में मंगलवार कि रात्रि करीब बारह बजे घुस गया। उस समय उसकी पुत्री एक कमरे में पढ़ रही थी। लगातार आधा घंटा तक घर में बर्तन का आवाज आने के बाद वह अपने कमरे से निकलकर किचन की तरफ देखती है तो किचन का दरवाजा खुला था। लेकिन उसकी मां के कमरे का दरवाजा बंद था। यह देख प्राचार्य की पुत्री को कुछ शक हुआ और वह झट से अपने कमरे में जाकर अंदर से रूम बंद करती है।

 

 

दूसरे कमरे में सो रही माता विजय लक्ष्मी को फोन लगाकर कहती है कि क्या आप किचन में है । वह अपनी बेटी को बताती है कि वह किचन में नहीं है। वह अपने कमरे में सो रही है। इस पर उसकी बेटी कहती है किचन का दरवाजा खुला है तो फिर किचन में कौन है। प्राचार्य को लगा कि जरूर कोई घर में घुस आया है और सामान चोरी कर रहा है।

 

 

अधिक रात होने के कारण वह डर गई और बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए उसने अपने कमरे में मोबाइल में सायरन को बजा दी। सायरन की आवाज सुनकर तीन से चार कि संख्या में चोर भागने लगा। विजयलक्ष्मी बताती है कि उसने लगभग सारा सामान निकाल लिया था। एक-एक करके अब बाहर करता।

 

 

तब तक में चोर ने घर से मिक्सी, कंबल और पंखा बाहर कर लिया था। इसके अलावा उसने सिलेंडर, रजाई सहित सभी सामान को बाहर ले जाने के लिए रखा था। वह बताती है कि सायरन बजाने के बाद वह अपने बच्चों को साथ लेकर हाथ में डंडा लेकर आगे बढ़ी।चोर सायरन की आवाज सुनते ही भाग गया।

Exit mobile version