India Prime News

नदी में अचानक उफान से लोग हुये परेशान

नदी में अचानक उफान से लोग हुये परेशान

पटना,(बिहार):नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण कोशी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से तटबंध के अंदर फैला पानी,नवहट्टा प्रखण्ड के दर्जनों गांव के सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगो की बढ़ी परेशान।आप देख सकते है यह सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का दृश्य है जहां कोशी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से चारों ओर बाढ़ का पानी फैल चुका है जो लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।वहीं लोग सुरक्षित स्थानों के तलाश में निकल रहा है।कहीं पीड़ित अपने अनाज लेकर तो कोई अन्य सामान लेकर सुरक्षित स्थान की तलाश में निकल पड़ा है। वहीं इस बावत पीड़ित मिथिलेश कुमार की माने तो कोशी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ ही घरों में पानी चला आया। जिससे घर मे रखे अनाज सहित अन्य सामग्री बर्बाद हो गया। वहीं राधा देवी की माने तो कोशी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से घर आंगन में पानी आ गया है। जिससे घरों में रखा अनाज सहित अन्य सामन बर्बाद हो गया। वहीं सड़कों पर पानी आ जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है।जबकि स्थानीय समाजसेवी प्रशांत कुमार ने बताया कि अचानक पानी बढ़ने से तटबन्ध के अंदर घर घर मे पानी चला गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है लोग घरों में रखा अनाज या तो सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है या बेच रहा है। वहीं उन्होंने प्रशासन पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की कमी होने एवं इसकी व्यवस्था शीघ्र करवाने की मांग किया।जबकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वापस लौटी अंचलाधिकारी मोनी बहन की माने तो कोशी का जल स्तर बढ़ने से कई इलाकों में कोशी का पानी फैल चुका है पर स्थिति अभी सामान्य है प्रशासन संभावित आपदा से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है।सच मायने में देखा जाय तो अचानक आई बाढ़ की तबाही ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अब देखना लाजिमी होगा कि जिला प्रशासन अचानक आई विपदा से कैसे निजात दिलाती है। फिलवक्त पीड़ितों की परेशानी बढ़ी हुई है।

Exit mobile version