India Prime News

नया बाजार में दूसरे दिन लगा नि: शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण का शिविर

 

भागलपुर: लायन्स क्लब ऑफ फेमिना के द्वारा मोती मातृ सेवा सदन, नयाबाजार में लगाए गए नि: शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण मापी एवं वितरण शिविर में अब तक कुल 78 दिव्यांग बंधुओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनकी मापी का कार्य जारी है ।

 

अब नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा । लायन्स क्लब ऑफ फेमिना की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल ने कहा कि जिनका पैर या हाथ तिरछा है उनका शिविर में कृत्रिम हाथ पैर के लिए नापी नहीं हो सकता उनका पटना के अस्पताल जाकर ही ईलाज संभव है ।

 

सेवा कार्य में क्लब की अध्यक्ष लायन कविता अग्रवाल, सचिव लायन रेखा डोकानिया , मीनू रामूका, बबीता अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन लायन सारिका खेतडीवाल, मधु जैन, रिंकू सरावगी लगी रही ।

 

दिव्यांग बंधुओ और सहयोगियों को खाना भी खिलाया गया। निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल एवं कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने सेवा कार्य में भाग लिया और लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना को बधाई दी।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version