India Prime News

नवगछिया:लूट की मनगढ़ंत घटना का किया गया पर्दाफाश

नवगछिया थानांतर्गत लूट की मनगढ़ंत घटना का किया गया पर्दाफाश.

शुभम कुमार/भागलपुर:संध्या करीब 07:00 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि नवगछिया थानांतर्गत विक्रमशिला पहुँच पथ तेतरी के पास बाइक सवार पति-पत्नी से अपराधकमिर्यो के द्वारा करीब 05 लाख रूपये से भरी बैग लूट ली गई है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया/परबत्ता थाना टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुँचकर पीडित पक्ष से पूछताछ के क्रम में उनका बयान संदेहजनक लगा। जिसके बाद काफी गहराई से पूछताछ में पता चला कि पीड़ित पक्ष सोना चांदी के व्यवसाय से जुड़े हुए है। अभियुक्त एवं पीड़ित की पहचान 15 दिन पूर्व भागलपुर में हुई थी तथा अभियुक्त के द्वारा पीड़ित को तेतरी स्थित बगीचा में रूपया लेकर सोना दिया गया था। जो पीडित के द्वारा अपने घर लौटकर सोने की जाँच कराने पर नकली निकला। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मनगढ़ंत लूट की घटना तैयार कर डायल 112 को सूचना दी गयी थी। इस संबंध में पीडित से आवेदन लेकर नवगछिया थाना में जालसाजी से संबंधित कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version