India Prime News

नवगछिया एसडीओ ने रोड जाम करने वालों पर कार्यवाही की

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया बाजार में एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने जाम की समस्या दूर करने के लिए अभियान चलाया. नवगछिया बाजार में सड़कों तथा नालों पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.

 

अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रोपर माइकिंग की गयी. यैलो रंग से भी अतिक्रमण स्थल को चिह्नित किया गया. एसडीओ के द्वारा सड़क पर अनधिकृत रूप से रखे गये सामानों को जब्त भी किया गया. यह अभियान लगातार चलाये जाने का निर्देश प्राप्त है.

 

ताकि शहर वासियों को जाम से छुटकारा मिल सके. ऐसे दुकानदार जो अपना सामान दुकान से बाहर रख कर बिक्री करते हैं. उनका सामान जब्त करते हुए आर्थिक रूप से दंडित किये जायेंगे. अभियान दल में नगर परिषद नवगछिया के सहायक, तहसीलदार वगैरह उपस्थित थे.

Exit mobile version