नवगाछिया: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्रांगण में भागलपुर खेल कूद प्राधिकरण के सचिव योगासन गुरु एस पी कुमार के नेतृत्व में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया।
नियमानुसार सभी बच्चों व शिक्षकों को ध्यान कराया गया। प्राचार्य रोशन लाल ने कहा मन की शांति के जरिए लोगों को ध्यान के लिए प्रेरित करके सकारात्मक जीवन की ओर ले जाना है।
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा सह-प्रायोजन एक मसौदा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया।
इस प्रस्ताव को अपनाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के अनुरूप हमारे सभ्यतागत सिद्धांत तथा संपूर्ण मानव कल्याण और इस दिशा में विश्व के नेतृत्व के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।सभी बच्चे एवं शिक्षक मनोयोगपूर्वक ध्यान शिविर में भाग लेकर प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं।