India Prime News

नाथनगर रेफरल अस्पताल में गुरुवार को ट्रेन हादसे में घायल हुए दो युवक के इलाज में घोर लापरवाही का आरोप 

नाथनगर रेफरल अस्पताल में गुरुवार को ट्रेन हादसे में घायल हुए दो युवक के इलाज में घोर लापरवाही का आरोप 

नाथनगर/विवेक कुमार:नाथनगर रेफरल अस्पताल में गुरुवार को ट्रेन हादसे में घायल हुए दो युवक के इलाज में घोर लापरवाही देखने को मिली. ट्रेन से गिरकर घायल सुल्तानगंज निवासी श्रीकांत बिंद का इलाज जमीन पर लिटाकर किया गया. घायल का सर फट गया था और वो खून से लथपथ थे .घायल को डॉक्टरों ने नीचे जमीन पर ही स्ट्रेचर रख कर इलाज शुरू कर दिया . स्लाइन का बोतल स्टैंड के बदले हाथ में पकड कर रखा गया था . इसके कुछ देर बाद एक और व्यक्ति अकबरनगर निवासी राजेंद्र यादव ट्रेन हादसे में घायल हुए और अस्पताल पहुंचा. उनको अस्पताल के भीतर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं था. घायल को अस्पताल कर्मियों व उसके परिजनों ने हाथ से टांग कर अंदर ले गये. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं था . दोनों मरीज घंटों एंबुलेंस के इंतजार में रेफरल अस्पताल में पड़े रहे. अपनी कमी छिपाने के लिए पत्रकारों को भीतर जाने व फोटो खिंचने से भी गार्ड द्वारा रुकवा दिया गया. वहीं इस संबंध में पत्रकारों ने अस्पताल प्रभारी से बात करनी चाही तो इमरजेंसी काम का बहाना बनते हुए चले गए! अपनी कमी छिपाने के लिए पत्रकारों को भीतर जाने व फोटो खिंचने से भी गार्ड द्वारा रुकवा दिया गया. वहीं इस संबंध में पत्रकारों ने अस्पताल प्रभारी से बात करनी चाही तो इमरजेंसी काम का बहाना बनते हुए चले गए!

Exit mobile version