India Prime News

नाथनगर रेफरल अस्पताल से डॉक्टर व कर्मी गायब, मरीज़ों में बढ़ी परेशानी

 

नाथनगर रेफरल अस्पताल में डाक्टर,कर्मी कोई भी समय से अस्पताल नही पहुंच रहे. इसका खुलासा तब हुआ जब मीडिया प्रतिनिधियों ने इसकी शनिवार को पड़ताल की

 

पडताल में अस्पताल प्रभारी के आदेशानुसार सुबह 8 बजे से दो बजे तक 4 डाक्टर टीना हुसैन ,अरफा नजमीन ,सोनम रानी व अंशु प्रिया कि ड्यूटी थी. पर 9:45 बजे जब पत्रकार अस्पताल पहुंचे तो कोई डाक्टर नही आए थे

 

ओपीडी सहित तमाम विभागों का दरबाजा खुला था. अंदर कोई कर्मी नही थे.कुर्सी खाली पडी थी. दूर दराज से इलाज कराने आए करीब दर्जनभर लोग डाक्टरों व अन्य कर्मियों के आने के इंतजार मे धूप सेक रहे थे. डाक्टर अंशु प्रिया अपने समय के हिसाब से दो घंटे लेट 10 बजे पहुंची जबकि 10:13 मीनट पर टिना हुसैन अस्पताल आयी. बांकि डाक्टर व कर्मी 10:30 बजे तक नही पहुंचे थे. ड्यूटी के नाम पर सिर्फ गार्ड मुस्तैद थे

 

 

अस्पताल प्रभारी ने निर्देश निकाल दिया पर पालन करानेवाला कोई नही,लोग बोले अक्सर यही हाल रहता

अस्पताल प्रभारी डाक्टर अनुपमा सहाय ने डाक्टरों कि ड्यूटी चार्ट व समय से आने का निर्देश तो जारी कर दिया है पर उसपर कितना अमल हो रहा है ये देखनेवाला कोई नही. यही कारण है कि संबंधित डाक्टर व कर्मी अपने अपने हिसाब से अस्पताल आते है.ऐसे मे आम मरीजों को घंटों इंतजार करना पडता है

 

अस्पताल आए मरीजों ने कहा कि ये एक दिन कि कहानी नही है बल्कि अक्सर लेट आते है. छोटे कर्मियों कि तो छोडिये रेफरल के बडे बजिम्मेदारो का भी यही हाल है. कुछ डाक्टर तो ड्यूटी टाइम मे भी आपना निजी अस्पताल मे समय देते हैं

 

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है. हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रभारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन नही उठाया

नाथनगर से विवेक कुमार का रिपोर्ट

Exit mobile version