India Prime News

नारायणपुर के पैक्स अध्यक्ष नीलाभ ने लगाई जीत की हैट्रिक तो रुद्र प्रताप की कुर्सी गई

 

नारायणपुर (नवगाछिया ) : चार पैक्स में मंगलवार को मतदान करवाया गया। नगरपारा दक्षिण और भ्रमरपुर पैक्स में हंगामा के साथ मतदान समाप्त हुआ ।

 

नगरपारा दक्षिण के पैक्स अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह को 28 मतों से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। बबलू सिंह ने रूद्र प्रताप को 28 मतों से हराया। नारायणपुर के पैक्स अध्यक्ष नीलाभ चौधरी ने अपनी कुर्सी को बचाया।

 

नीलाभ 168 मतों से बिजयी विजय बनकर जीत का हैट्रिक लगा दिया। भ्रमरपुर और बैकठपुर पैक्स का देर रात तक मतगणना चलता रहा।

Exit mobile version