नारायणपुर ( नवगछिया):भवानीपुर निवासी डेजी देवी को उसके निकम्मा पति मदन मंडल के उकसावे पर देवर दीना मंडल ने दिलखुश कुमार और रोहित कुमार के साथ मिलकर मारपीट किया।
डेजी देवी ने पीएचसी नारायणपुर में उपचार करवा कर भवानीपुर थाना में चारों व्यक्ति के विरुद्ध आवेदन दी है । डीजे पुलिस से कहती है कि पति निकम्मा है। वह घर में बैठा रहता है। बार-बार रुपए मांगता है। रुपए नहीं देने के कारण घर में झगड़ा होता है।
झगड़ा होने के बाद मुझ पर दबाव बनाने के लिए पति के उकसाने पर तीनों ने मिलकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। इसकी जानकारी बिहपुर प्रखंड अंतर्गत सोहरी गांव में जब भाई सूरज को हुआ तो सूरज भी भवानीपुर गांव आया। उसके साथ भी सभी ने मारपीट किया है।वह अपने आप को घर में असुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस को आवेदन देकर रक्षा और न्याय का गुहार लगाइ है।
आरोपित गिरफ्तार
नारायणपुर : भवानीपुर पुलिस ने चौहद्दी निवासी विवेकानंद यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी भवानीपुर पुलिस ने दिया .
मधुरापुर में मारपीट
नारायणपुर – मधुरापुर निवासी मो कादिम उर्फ पिंटू की पत्नी अबजुन खातुन ने गांव के ही मो इसराफिल के पुत्र मो पप्पू व गुड़िया खातुन , हसनैन, तबब्सुम खातुन सहित अन्य छह पर जमीन विवाद में मारपीट का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गयी है.