India Prime News

नीतीश कुमार के जिले नालंदा में दर्जनों दिनों से पेयजल की संकट से जूझ रहे सैकड़ों परिवार

 

बिहार शरीफ प्रखंड के पावा पंचायत के बेलदरिया टोले के सैकड़ों घरों में पिछले 12 दिनों से पेयजल की गंभीर किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नंबर 1 में स्थित पानी की टंकी से बेलदरिया से बंगाली नगर तक पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन मोटर में आई तकनीकी खराबी के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।

 

ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी कई बार पीएचईडी विभाग और स्थानीय मुखिया को दी, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।

ग्रामीण सदन पासवान, सुरेश चौहान, अजय कुमार, मंटू चौहान, पप्पू चौहान और ललन पंडित ने बताया कि वे पानी के लिए तरस रहे हैं और नलकूपों पर निर्भर हो गए हैं। ग्रामीणों ने अपनी ओर से तार बदलवाने के लिए चंदा भी जुटाया, लेकिन मोटर अभी भी चालू नहीं हो सकी है।

 

पीएचईडी विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version