India Prime News

न्यू सिलेंडर को चेक कर रहे थे इसी दौरान हुआ हादसा, अग्निशमन विभाग टीम ने पाया काबू

 

भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत स्थित सिविल काेर्ट के पेशकार माे. इमत्याज खाना बनाने में घर में आग लग गई। इससे घर के किचन का सारा सामान जलकर खाक हाे गया इसके अलावा फ्रीज, पानी का केंट, एलईडी टीवी, पलंग, पंखा, टेबल-कुर्सी व डिनर सेट समेत अन्य सामान जल गया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम माैके पर पहुंची जहां दाे छाेटी व एक बड़ी गाड़ी से आई टीम ने 15 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया जिससे सिलेंडर विस्फाेट हाेने से बच गया।……

 

 

पेशकार इमत्याज खान ने बताया कि हमलाेग अपने दूसरे घर में थे, तभी सूचना मिली कि माेहीवअलीचक स्थित मेरे घर में रहनेवाले किराएदार के घर में आग लग गई है तत्काल हमने अग्निशमन विभाग काे सूचना दी, माैके पर आधे घंटे के अंदर यह टीम भी आ गई इसके बाद आग पर काबू पाया गया हमारे यहां एक शिक्षक माे. फैयाज आलम दूसरे तल पर किराए में परिवार के साथ रहते हैं रात का खाना उनके घर में बनाया जा रहा था,

 

 

तभी सिलेंडर में आग लग गई इसके बाद सभी लाेग घर से बाहर निकले और शाेर मचाने लगे ताे आसपास के लाेग भी दाैड़े लेकिन तबतक किचन में आग फैल गई थी और दूसरे कमरे में भी फैलने लगी थी राहत की बात यह रही कि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ सिर्फ सामान का नुकसान हुआ।

 

 

माैके पर फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य गुंजन कुमार ने बताया कि हमलाेग जब आए ताे किचन में तेजी से आग फैलती जा रही थी तत्काल पानी के बाैछार से आग काे बुझाए, इसके बाद वहां दाे बड़ा एक छाेटा सिलेंडर था, जिसे ठंडा किए। जब पूरी तरह सिलेंडर ठंडा हाे गया ताे उसे निकालकर बाहर फेंक दिए सिलेंडर आग लगने की वजह से बहुत अधिक गर्म हाे चुका था, कुछ देर और हाेने पर वह विस्फाेट भी हाे सकता था।

 

 

शिक्षक फैयाज जब अपने पुराने सिलेंडर से नए सिलेंडर में रेगुलेटर लगाकर गैस का प्रेशर चेक कर रहे थे, तभी रेगुलेटर में आग पकड़ गई। इसके बाद तेजी से आग अन्य हिस्साें में पकड़ने लगा। हमलाेग उपरी फ्लाेर पर रहते हैं, शाेरगुल सुनकर बच्चाें काे लेकर हमलाेग भी नीचे की और भागे। इसके बाद हमारे एक पड़ाेसी अग्निशमन से जुड़ा सामान बेचने का काराेबार करते हैं। वह तुरंत आए और आठ से दस फायर सिलेंडर से आग बुझाने की काेशिश की, हालांकि आग पूरी तरह नहीं बुझायी जा सकी थी। अग्निशमन विभाग की टीम आई ताे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version