India Prime News

पहले मॉडल अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी,पुलिसकर्मी का फोड़ा सिर

पहले मॉडल अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी,पुलिसकर्मी का फोड़ा सिर

आरा,(बिहार):आरा के सदर अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी और मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है।सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किया है।जिसमें पुलिसकर्मी का सर फट गया है।दरअसल डायल 112 का पुलिसकर्मी नवादा थाना क्षेत्र से एक अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले आई थी। जिसके बाद अस्पताल में सुपरवाइजर के साथ बहस हो गई। देखते ही देखते सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को जमकर पीट दिया। इससे पुलिसकर्मी का सर फट गया है।जख्मी पुलिसकर्मी जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी साबिर जहानाबाद हारून असरफ के 39 वर्षीय पुत्र साबिर रजा है। जो वर्तमान में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित है। घटना को लेकर उन्होंने बताया कि अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले आए थे। तो सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर संजय सिंह के द्वारा कहा जाने लगा कि मरीज के साथ एक व्यक्ति होगा तभी यहां इलाज होगा। इसी बात पर बहस होने लगा।उसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी दो और केस के लिए हमें इनफॉर्मेशन मिला है। वहां हमारा जाना बहुत जरूरी है। लेकिन सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मी ने कुछ नहीं सुना। उसके बाद पहले पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की किया गया। फिर देखते ही देखते एक गार्ड के द्वारा हाथ में लिए रूल से पुलिस को मारने लगा। उसके बाद सभी गार्ड पुलिस को मारने लगे। जैसे तैसे कर पुलिसकर्मी उनके बीच से अस्पताल के अंदर की ओर भागा। लेकिन इस घटना में उसके आंखों के पास सर के तरफ गंभीर चोट आने की वजह से फट गया और खून निकलने लगा।वहीं आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है। जब सदर अस्पताल के गार्ड अपनी गुंडागर्दी या मनमानी करते नजर आए है। इससे पहले भी 12 जून को एक अस्पताल के ही चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ ही मारपीट किया था। कई बार मरीजों के परिजनों के साथ ही गार्ड का व्यवहार सही नहीं रहा है। जिसकी शिकायत कई दफा अस्पताल प्रबंधक से की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। इसी बीच इस घटना ने यह साफ जाहिर कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में पुलिसकर्मी खुद को सेफ महसूस नहीं कर पा रहे है। वहीं घटना के बाद एसपी समेत कई पुलिस बल आरा सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version