India Prime News

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

गंगाधर/जमशेदपुर:जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जंहा पुलिस ने रेलवे मे नौकरी दिलवाने के साथ साथ अन्य सरकारी विभाग मे नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है, बिस्टुपुर पुलिस द्वारा गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ़्तारी की गईं है, गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पूर्व मे बिस्टुपुर थाना मे एक मामला दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस ने छानबीन शुरू की, इसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह तक पहुंचा, जाँच मे बोकारो से दो अभियुक्त, एक बंगाल और एक रांची से गिरफ़्तारी की है, इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने इंडियन आर्मी का फेक आईडी कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, बिना नंबर प्लेट की एक कार जिस पर फर्जी आर्मी का स्टिकर लगा हुआ जप्त किया गया, उन्होंने बताया कि आर्मी, रेलवे और अन्य सरकारी विभाग मे नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी किया करता था, एसएसपी ने कहा कि इनके और भी सदस्य है जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है, उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी भी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी, फिलहाल इन चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Exit mobile version