India Prime News

फंदे से लटक कर एक युवक ने कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

फंदे से लटक कर एक युवक ने कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

शुभम कुमार/भागलपुर के मंदरोजा स्थिति प्रेमचंद छात्रावास के सामने एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग व स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटगई हालांकि मामले को लेकर मृतक मनोज राम की भाभी ने बताया 10:00 बजे वह चाय पिया और हमको फोन कर बताया कि खाना बन गया है खाना खाकर बाजार जाना है इसी दौरान दुकान से एक स्टाफ आया और दरवाजे को खटखटाया दरवाजा नहीं खुला उसके बाद हम लोग ऊपर से नीचे आए और दरवाजे को खुले और अंदर गए तो देखा की मनोज फंदे से लटका हुआ था मनोज तीन भाइयों में सबसे छोटा था आत्महत्या का कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस व एफ एस एल की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version