फोरलेन लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर बाइक सवार अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
लातेहार,(झारखंड):कुडू से उदयपुरा तक हो रहे फोरलेन लाइन निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी बर्बरीक व प्यारे इंडिया के साइट को अपराधियों ने निशाना बनाया। प्रत्यक्षदशर््िायों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे पल्सर बाइक पर सवार होकर दो अपराधी चंदवा की ओर से एनएच 39 किनारे स्थित पन्नाटाड़ स्कूल के समीप स्थित साइट पहुंचे। एनएच किनारे बाइक खड़ी कर साइट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 8-10 राडंड फायरिंग की। फायरिंग होता देख कर्मी व मजदूर इधर-उधर भागने लगे। अपराधियों ने कर्मियों को लक्ष्य करं भी निशाना साधा। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं छू पाई। इससे कोई हताहत नही हुआ। जाते-जाते अपराधियों ने साइट पर खड़ी हाइड्रा वाहन को निशाना बनाया व गोली बारी करते बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना के तत्काल बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सदल बल वहां पहुंचे और छानबीन शुरू की। अपराधियों की घर पकड़ को लेकर सर्च अभियान तेज कर दिया। बता दें कि गुरूवार की शाम अपराधियों ने भाजपा नेता सह बालूमाथ के कोल व्यावसायी मुकेश सिंह के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। गोलीबारी की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
राहुल सिंह गैंग ने ली घटना की जिम्मेवारी: थाना क्षेत्र के परहिया टोला (पन्नाटाड़) के समीप हुए फायरिंग की जिम्मेवारी राहुल सिंह गैंग ने ली है। इंटरनेट मीडिया पर इसकी जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि मेरा नाम सुनकर या फोन काल जाने पर अगर मैनेज नहीं करें तो दिल का धड़कन रोक देंगे। झारखंड में काम करनेवाले कंपनी, जमीन कारोबारी, कोयला व्यापारी, रोड, रेलवे ठेकेदार अन्य सभी को हिदायत है कि पहले वो मैनेज करे उसके बाद ही काम शुरू करें। वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम के लिए तैयार रहे। यह सिलसिला रूकनेवाला नहीं, मेरा और मेरे गिरोह का कारवां बढ़ता जाएगां घर में घुस-घुस कर इतना बम और गोली बरसायेंगे कि काम करने के लिए आदमी कम पड़ जाएंगे।