India Prime News

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बच्चों ने किया याद

 

नारायणपुर (नवगाछिया ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा बाबा साहब डा भीमराव अंबेदकर की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को सामाजिक समरसता दिवस सनलाईट मैदान में मनाया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अभाविप कार्यकर्ता नाइंसी यादव ने की। कार्यक्रम में करीब तीस सेवाबस्ती व अन्य बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गय। मौके पर जयतोष ठाकुर, संतोष राम, गोविंद राम , अमीर पासवान , लक्ष्मण राम , दिनेश ठाकुर, सिंटू कुमार पासवान , नीधि प्रिया, कोमल तपस्या आदि मौजूद थे।

Exit mobile version