India Prime News

बारिश से आशियाना गिरा,अब कौन होगा सहारा 

बारिश से आशियाना गिरा,अब कौन होगा सहारा 

बिहारशरीफ,(बिहार):पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर झमाझम बारिश का असर अब नालंदा जिले में दिखने लगा है, जहां एक ओर नदियों में बरसात का पानी जमा हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान भी लगातार बारिश होने के कारण गिरने लगे हैं। लगातार बारिश के कारण बिहार शरीफ प्रखंड के हरगावाँ पंचायत के गोगरीपर, विशुनपुर बेलदारी प्रभु बीघा, डंबर बीघा और हरगावां गांव में दीवार गिरने से नुकसान की बात सामने आ रही है। वही इस घटना के संबंध में स्थानीय निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन ने बताया कि देर रात लगातार झमाझम बारिश के कारण हरगावा पंचायत के कई गांव में आधे दर्जन मकान गिर गया है। गनीमत यह रही कि इस मकान के गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन घर के अंदर रख खाने पीने का सामान और अन्य सामान मकान गिरने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है। हजार रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस घटना की जानकारी बिहार शरीफ अंचलाधिकारी को मुखिया आशिया फातिमा के द्वारा दिया गया है। प्रशासन के द्वारा गांव में अपने अधिकारियों को भेज कर जान माल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी पीड़ितों को जल्द से जल्द सरकारी स्तर पर मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

Exit mobile version