India Prime News

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को नवगछिया जन विकास लोक कार्यक्रम ने दिया समर्थन

सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को नवगछिया जन विकास लोक कार्यक्रम ने दिया समर्थन

 

भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने भागलपुर में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैर सरकारी संगठन नवगछिया जन विकास लोक कार्यक्रम के साथ मिलकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।

 

नवगछिया जन विकास लोक कार्यक्रम बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी सदस्य है।
इस मौके पर भागलपुर में हुए समारोह में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्कूली बच्चों, महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।

 

 

जिले में जगह- जगह हुए कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी (सीएमपीओ) के अलावा बाल विवाह पीड़िताओं ने भी भागीदारी की और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version