रोहतास जिले के करगहर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम मिश्रा को बिहार आपूर्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने पर शुक्रवार को डीलर संघ के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं व अंग वस्त्र से उनका स्वागत कर मिठाइयां बांटी। डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि बिहार आपूर्ति सेवा संवर्ग के अस्थाई चुनाव 24 में आपूर्ति सेवा संवर्ग के अध्यक्ष ,महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 18 पदों के लिए निर्वाचन पदाधिकारी अंजनी कुमार के कार्यालय में नामांकन पत्र दायर किया गया था ।
दोहरा नामांकन पत्र दायर नहीं होने की वजह से सभी 18 पदों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। कार्यक्रम में मुरली सिंह , देवेंद्र कुमार सिंह, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ,रामाशंकर सिंह, राकेश कुमार ,दिनेश कुमार सिंह ,मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, राजेश कुमार ,पुलकित कुमार , धनजी सिंह आदि शामिल थे।