India Prime News

बीएसएफ की महिला टीम राफ्टिंग करती हुई पहुंची भागलपुर

 

भागलपुर बीएसएफ की 20 महिलाएं पहली बार राफ्टिंग करती हुई गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक जाने के लिए भागलपुर पहुंची ।भागलपुर के बरारी घाट पर टीम का जिला प्रशासन ने स्वागत किया।

 

बीएसएफ की महिलाओं ने बरारी गंगा घाट पर गंगा आरती में भाग लिया इस दौरान बीएसएफ के कमांडेंट मनोज ने बताया कि यह यात्रा 53 दिनों का है यह गंगा से जुड़ा हुआ यात्रा है

 

 

हमारा जो मिशन है स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा उस पर हम लोग कामयाब हो जाएंगे।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version