India Prime News

बी.एन कॉलेज भागलपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

बी.एन कॉलेज भागलपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया

शुभम कुमार/भागलपुर:बी.एन कॉलेज भागलपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ तिलका मांझी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो(डॉ) जवाहर लाल ने किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे,विश्वविद्यालय के एन एस एस के समन्वयक डॉ राहुल कुमार, सी. सी.डी.सी डॉ अतुल घोष, डीन डॉ पवन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार,पूर्व कुलसचिव डॉ निरंजन यादव, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा,सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर आसीन रहे। अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर के द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर किया गया।इस अवसर पर कुलपति ने एन एस एस के स्वयंसेवकों को अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाए और उनसे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होने इस सात दिवसीय शिविर के सफल संचालन की शुभ कामना दी। प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बी एन कॉलेज एन एस एस इकाई लगातार बेहतर कर रहा ,इसका प्रदर्शन प्रशंसा के योग्य है।इस अवसर पर कुल सचिव ने कहा कि बी एन कॉलेज में विकास की असीम संभावना है ,इसके विकास मे पैसे कमी नहीं होने दी जाएगी। शिविर के आयोजन के अवसर समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने एन एस एस के सभी कार्यों मे राज्य एवं राष्ट्र के स्तर पर विश्वविद्यालय के योगदान को विस्तार से बताया और विश्वविद्यालय के इस प्रथम शिविर के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में एन एस एस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा मो इर्शाद अली ने सात दिवसीय शिविर के रुपरेखा को प्रस्तुत किया ।मंच का संचालन डॉ फिरोज आलम ने किया । जबकिधन्यवाद ज्ञापन डॉ इंदु कुमारी ने किया । इस अवसर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों की गरिमापूर्ण उपस्थिति थी।

Exit mobile version