India Prime News

बेरहमी से पिटाई करने के मामले में एसपी ने लिया संज्ञान

 महिला थानाध्यक्ष सस्पेंड

पटना,(बिहार):जिले की हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी को एसएसपी ने एक परिवार की महिला समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटने और रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि अपने सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने घरेलू नौकर सूरज कुमार पर रुपये चुराने का झूठा आरोप लगा दो दिनों तक बंधक बनाया और रिहाई के एवज में पचास हजार रुपये की मांग की।सूचना पाकर जब पीड़ित सूरज के माता-पिता और भाई थाना पहुंचे तो निधि कुमारी ने डंडे से सभी को बेरहमी से पीट दिया।पीड़िता सूरज कुमार की मां ने आज बाढ ASP अपराजित लोहान से लिखित शिकायत की।इस शिकायत के आलोक में जांच में सारे आरोप सच पाए गए।बाढ ASP अपराजित लोहान ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा की।इस अनुशंसा पर SSP ने हाथीदह थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।कहा जा रहा है कि आरोपी थानाध्यक्ष ने हाथीदह में पदभार ग्रहण करते ही सफेद बालू और वाहनों से जमकर कमाई करने लगी थी।तभी से वरीय अधिकारी निधि कुमारी पर पुलिस कड़ी नजर रख रही थी

Exit mobile version