भाकपा-माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस पर संकल्प सभा आयोजित किया ।भाकपा-माले कॉ0 विनोद मिश्र सपनों के भारत का निर्माण के सर्वहारा आंदोलन को सड़क से सदन तक मजबूत बनाने के लिए संकल्प लेने की है जरूरत – भूषण सिंह
मधुबनी: जयनगर में भाकपा माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस देवधा में लोकल कमिटी सचिव कॉ0 रशीद अंसारी के अध्यक्षता में और रेल्वे स्टेशन परिसर रिक्शा-तांगा यूनियन जयनगर के द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए संकल्प सभा आयोजित किया गया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कॉ0 मिश्र के क्रान्तिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
बड़े-बड़े सवाल हमेशा सड़कों की लड़ाइयों से हल होते हैं. यह बात कॉमरेड विनोद मिश्रा ने दिसंबर 1998 में पार्टी की सेंट्रल कमिटी को अपने अंतिम नोट में याद दिलाई थी
उन्होंने युवा कम्युनिस्टों से अपील की थी कि वे चौतरफा पहल करें और उस फासीवादी खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज करें, जो तब अपना सिर उठाना शुरू कर चुका था. क्रांतिकारी मार्क्सवाद के लाल झंडे को मजबूती से बुलंद करने वाली एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी, ग्रामीण गरीबों का शक्तिशाली आंदोलन, और भगवा साजिश के खिलाफ हर क्षेत्र में पहल – इन तीन प्रमुख चुनौतियों को कॉमरेड वीएम ने अपने अंतिम नोट में रेखांकित किया था
आज, जब हम कॉमरेड वीएम की 26वां स्मृति दिवस मना रहे हैं, तो उनकी बातें पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक लगती हैं.मोदी सरकार को सत्ता में आए अब एक दशक से अधिक समय हो चुका है. सरकार के फासीवादी एजेंडे का पर्दाफाश हो चुका है और विभिन्न मोर्चों पर प्रतिरोध भी बढ़ रहा है. कभी-कभी यह प्रतिरोध चुनावों में फासीवादी अभियान को झटका देने में सफल रहा है।
कॉ0 विनोद मिश्र सपनों के भारत का निर्माण के लिए किसान मजदूर गरीब दलित छात्र नौजवान और बुद्धिजीवी को संगठित कर जनता के बुनियादी सवालों के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने एवं स्थापित करने की लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूत करने की संकल्प लेने कि जरुरत है।
सभा को रशीद अंसारी तस्लीम मुमताज नजाम तैयब अंसारी याक़ूब जितेंद्र कुमार मुस्तफा बेचन साफी सुरेन्द्र राम साविर शौकत शिवो देवी रानी देवी आदिल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । अंत सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राह पर चलने का संकल्प लिये।