India Prime News

भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन 3 का आयोजन सैंडिस कम्पाउण्ड स्टेडियम में किया जा रहा है

 

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन 3 का आयोजन सैंडिस कम्पाउण्ड स्टेडियम में किया जा रहा है। मंगलवार को बीसीएल के लीग चरण के सुबह खेले गए मुकाबले मे बुढ़ानाथ चैंपियन ने अंग सुपर किंग को तीन रनों से हरा दिया ।

 

 

अंग सुपर किंग ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए बुढ़ानाथ चैंपियन ने अपने 20 ओवर में 04 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई । बल्लेबाजी में वीरू सिंह ने 50 रन और सादिक सद्दीकी ने 42 रन का योगदान दिया । अंग सपर किंग की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने 2 विकेट , चंदन ने 1 विकेट और शाहबाज ने 1 विकेट चटकाए ।

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंग सुपर किंग की टीम ने 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना पाई और तीन रन से यह मैच हर गई । बल्लेबाजी मे सूर्यवंश ने 47 और गुलशन ने 38 रन बनाएं । बुढ़ानाथ चैंपियन की ओर से गेंदबाजी में वीरू सिंह ने 2 विकेट , रितेश कुमार ने दो विकेट और शुभम ने एक विकेट चटकाए । और इस तरह बुढ़ानाथ चैंपियन यह मैच तीन रन से जीत गई ।

 

 

इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच वीरू सिंह रहे.बीसीएल सीजन 3 के दोपहर के मुकाबले में बटेश्वर पलटन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बटेश्वर पलटन की ओर से बल्लेबाजी में राक्षे़ंद्र रुद्रा ने 40 रन और शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे । तिलकामांझी फाइटर की ओर से गेंदबाजी में साकेत रजन ने 3 विकेट , सचिन कुमार ने 1 विकेट और सचिन रॉय ने एक विकेट लिए।

 

 

इस तरह अपने 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 124 रन का लक्ष्य ही बना पाई । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बटेश्वर पलटन की टीम ने अपने 19.4 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया और मैच को जीत लिया ।। बल्लेबाजी में तिलकामांझी फाइटर की ओर से आर्यन सिंह ने 34 रन और सचिन कुमार ने 23 रन बनाए।

 

 

बटेश्वर पलटन की ओर से गेंदबाजी में रिजवान ने तीन विकेट , अंकुश ने दो विकेट और राकेश काजू ने एक विकेट चटकाएं । और इस तरह तिलकामांझी फाइटर ने 1 विकेट से यह मैच जीत लिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच साकेत रंजन रहे।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

Exit mobile version