India Prime News

भागलपुर: बलाहा के विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन से छात्र – छात्राओं में ख़ुशी

भागलपुर: स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में गणित, विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। विद्यालय के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव,सचिव रणविजय यादव आदि थे।

 

गणित में प्रथम स्थान पर भैया अभिनव सिंह एवं द्वितीय स्थान पर भैया देवराज आनंद दोनों कक्षा षष्ठ के भैया हैं। विज्ञान में भैया स्वप्निल गुंजन, कक्षा अष्टम, द्वितीय स्थान पर भैया अमन, कक्षा अष्टम के भैया रहे।

 

भैया,बहनों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 600 भैया बहनों ने भाग लिया एवं पुरातन छात्र भी इस कार्यक्रम में आकर की सराहना किया | इसके साथ ही लगभग सैकड़ो की संख्या में अभिभावक ने भी भाग लिया |

Exit mobile version