
भागलपुर जिला के कहलगांव विधानसभा अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र और नवादा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र कोतवाली चौक होते हुए देर रात बालू का अवैध कारोबार हो रहा है।
बालू कारोबार अभी भी पुलिस से नजरे छुपा कर बालू लौट ट्रैक्टर के ऊपर तिरपाल ढककर खुले आम अवैध कारोबार कर रहे हैं। बुधवार के संध्या 5:00 बजे मुख्य सड़क पर देखा गया की कई अवैध तरीके से ओवरलोड बालू लद्दाख ट्रैक्टर ऊपर से तिरपाल ढककर पुलिस से नजरे छुपा कर जा रही है।
अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर है इस कारोबारी। जबकि बालू कारोबारी गोराडीह थाना क्षेत्र से होते हुए संगोला थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों में जाकर डंपिंग कर रहे हैं।
कहलगांव से अजीत सिंह की रिपोर्ट