भागलपुर: जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर की एक टीम बोधगया में आयोजित सिगनलिंग कोर्स में भाग लेने के लिए रवाना हुई। इस टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर श्री जगदीश मंडल, राजकीयकृत मिडल स्कूल सरौख, शाहकुंड से किया गया।
टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से हावड़ा गया एक्सप्रेस द्वारा बोध गया के लिए यात्रा प्रारंभ की। इस टीम में स्काउट और गाइड के कई प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें रेंजर विद्या, सोनाली भारती, सिमरन, रौशन खातून, रोवर सागर, शशि सुमन, स्काउट आदित्य, हर्ष राज, गाइड साक्षी, बिशाली, ललिता और अन्य सदस्य शामिल हैं।
जिला संस्था के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने इस टीम के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रवाना किया। उन्होंने आशा जताई कि प्रतिभागी इस कोर्स से नई जानकारी और कौशल प्राप्त करेंगे और अपने समुदाय में स्काउट और गाइडिंग के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे।
इस प्रकार, भागलपुर की यह टीम अपने नए अनुभवों और सीखने के लिए तैयार है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मदद करेगा।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर