India Prime News

भागलपुर: लायन्स क्लब के तरफ से ग़रीब परिवारों को कंबल वितरण करने का लिया निर्णय

भागलपुर: लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई की ओर से बिहार और झारखंड के कुछ भाग के लायन्स क्लब को कम्बल वितरण करने के लिए भेजा जा रहा है ।

 

 

निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल और कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने दो जरूरत मंद को कम्बल ओढाकर कम्बल वितरण के लिए भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत की।

 

क्लब इन कम्बल को अपने अपने क्षेत्र के जरूरत मंद को देकर कंपकपाती ठण्ड से बचाकर सराहनीय कार्य करेंगे। जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने कहा कि हर जगह जरूरतमंद को समय से सेवा का लाभ मिलना चाहिए।

 

 

डिस्ट्रिक्ट सर्विस काॅर्डिनेटर लायन प्रहलाद सोनी,कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन मनोज संकल्प एवं जीएमटी काॅर्डिनेटर लायन गोपाल खेतडीवाल ने सराहनीय कार्य के लिए कहा सेवा हमारा धर्म है।

Exit mobile version