भागलपुर: मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा एवं भागलपुर सिद्धि शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित त्रिदिवसीय मेडिकल जांच शिविर के प्रथम दिन लोटस टी एम टी सरिया द्वारा संचालित मेडिकल बस मे कुल 225 मरीज़ो की जांच की गयी।
आज का शिविर महाशय दयोढ़ी के परिसर मे देव महल विवाह भवन के सामने आयोजित किया गया था। शिविर मे आँख, मुँह एवं अन्य शारीरिक जांच की गयी जिसका लाभ मरीज़ो को मात्र 10/- रूपये प्रदान कर प्राप्त हुआ। कोलकाता के आनंदलोक हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा कुछ मरीज़ो को चश्मा, एक्स रे, ECG एवं रक्त जांच हेतु सुझाव दिया गया और यह सारी सुविधा मात्र 20/- रूपये प्रदान कर मरीज़ो द्वारा प्राप्त की गयी।
आज के इस शिविर मे लगभग 40 मरीज़ो को चश्मा, 10 मरीज़ो का एक्स रे और 10 मरीज़ो को ECG किया गया। शिविर के संयोजक अश्विनी खटोड़ द्वारा जानकारी दी गयी की मारवाड़ी युवा मंच, नाथनगर शाखा सदैव समाज उपयोगी शिविरों का आयोजन करती रहती है
जिसमे रक्तदान, बाढ़ राहत एवं अग्निकांड राहत शिविर महत्वपूर्ण है और संस्था द्वारा विगत कई वर्षो से ऐसी सेवाएं समाज को निरंतर प्राप्त होती रही है। मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के अध्यक्ष रेशु चौधरी, सचिव अभिनन्दन जैन और कोषाध्यक्ष अंकित जैन तथा भागलपुर सिद्धि शाखा की अध्यक्षा सोनम खटोड़, सचिव नूतन छापोलिका एवं कोषाध्यक्ष ऋषिका मवांडिया के निरंतर प्रयास से आम जन मे शिविर हेतु उत्साह था,
शिविर का दूसरा दिन भी महाशय दयोढ़ी के परिसर मे ही आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर और भागलपुर सिद्धि शाखा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
नाथनगर से विवेक कुमार का रिपोर्ट