India Prime News

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर की दान पेटी तोड़कर दो लाख रूपये चोरी, नगरपारा के युवक पर मुकदमा

 

 

भागलपुर: बुधवार की रात्रि करीब बारह बजे प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मणिदीप माता दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर की दो दान पेटी को तोड़कर नगरपारा के युवक प्रीतम ठाकुर ने करीब दो लाख की राशि को चोरी कर लिया 

 

 

दान में सोना और चांदी भी होने की बात कही जा रही है क्योंकि लोग चढ़ावे में नकदी के अलावा सोना और चांदी भी चढ़ाते हैं। पेटी का ताला तोड़कर चोर ने घटना को अंजाम दिया। मंदिर के पुजारी छोटू गोस्वामी ने गुरुवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला। उसने देखा कि गेट का ताला टूटा है।

 

 

मंदिर प्रवेश करने पर उसने दो पेटी का भी ताला टूटा हुआ देखा और पेटी खाली पाया। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मंदिर आने वाले ग्रामीणों को दिया। एक-एक करके कई ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस भी जांच पड़ताल में पहुंच गए पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

 

 

पूजा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के द्वारा भवानीपुर थाना में नगरपारा वासी सुनील ठाकुर के पुत्र प्रीतम ठाकुर के विरुद्ध आवेदन दिया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मंदिर समिति ने भ्रमरपुर में घटना को लेकर बैठक भी किया। बैठक के बाद करीब पचास की संख्या में प्रीतम ठाकुर के घर पर भ्रमरपुर से ग्रामीण गए।

 

 

उसके घर पर कहा कि दान वापस कर दो। दुर्गा मैया की कुदृष्टि बरस जाएगी तो तुम्हारा सर्वनाश होगा। प्रीतम के पिता सुनील को जब वीडियो फुटेज सहित अन्य सबूत दिखाया गया तो उसने स्वीकार करते हुए कहा कि पुत्र को बोलेगा की चोरी की राशि लौटा दो। प्रीतम के बारे में गांव वालों ने कहा कि इसी ने इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा की प्राचार्य के घर में चोरी किया है।

 

 

 

पीटीईसी नगरपारा में चोरी किया है। इसका एक गिरोह सक्रिय है। अकेले चोरी करने जाता है। यह अपने गीरोह के सदस्यों को साथ ले जाता है। भ्रमरपुर के लोग जब नगरपारा गांव गए तो नगरपारा में पता चला कि जहां इसे नकदी चोरी करना होता है अकेले जाता है। सामान जहां चोरी करना पड़ेगा यह अपने सदस्यों को ले जाता है।

Exit mobile version