India Prime News

मधुबनी: एसएसबी व पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 450 बोतल शराब के साथ एक बाईक जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार

 

मधुबनी: भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल चौकी पिपरौन के जवानों एवं हरलाखी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 450 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है

 

मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/03 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की और धंधेबाज को बाईक पर बोरी रखकर भारत आते देखा नाका पार्टी ने उसको रोककर सामान खोलकर दिखाने को कहा तो उसमें से नेपाली सौफ़ी शराब की 450 बोतल बरामद हुई।

 

पकड़े गए धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी 22वर्षीय हरीश सिंह यादव के रूप में की गई है इस संबंध में कैम्प इंचार्ज ने बताया कि जब्त शराब एवं पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाई हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है।

 

Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani 

Exit mobile version