मधुबनी के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के फोर लेन 57 पर लोहिया चौक पर बस स्टैंड नही रहने के कारण लोगों को भरी कठिनाइ
आलोक/मधुबनी,(बिहार):मधुबनी के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के फोर लेन 57 पर लोहिया चौक पर बस स्टैंड नही रहने के कारण लोगों को भरी कठिनाइयों को सामना करना परता है।वहीं सरकार को लाखो रुपए के राजस्व की क्षति होती है । प्रशासन की लापरवाही से कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से इस चौक पर बसों को रोक कर लाखों रुपए की अवैध उगाही करते हैं । जिससे बस इत्यादि के चपेट में आने से आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पर रही है । इसको लेकर लोगों में जहां आक्रोश देखा गया वहीं राज्य की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा की जल्द ही फुलपरास में बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा । वहीं जिले के प्रत्येक प्रखंडों में बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।