India Prime News

महेशी शिव मंदिर के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, चार घायल

 

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशी शिव मंदिर के पास गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक ऑटो और एक छोटी कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

 

इस हादसे में ऑटो में सवार आठ लोगों में से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुल्तानगंज से भागलपुर की ओर जा रही ऑटो को भागलपुर से आ रही एक छोटी कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।

 

 

घायलों में मोती चक निवासी 70 वर्षीय देवनारायण मंडल, अगुवानी डुमरिया निवासी 45 वर्षीय शंकर मंडल, मोतीचक निवासी 15 वर्षीय पीयूष कुमार और मोतीचक शाहाबाद निवासी जगदीश मंडल की 16 वर्षीय पुत्री मनिता कुमारी शामिल हैं।

 

देवनारायण मंडल, शंकर मंडल और मनिता कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने एसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर भेजी। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सुल्तानगंज से राकेश साहुवंशी की रिपोर्ट

Exit mobile version