India Prime News

मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम को लेकर माय छोटा स्कूल एवं न्यू सनशाइन स्कूल में बच्चों ने जन जागृति रैली निकाली

मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम को लेकर माय छोटा स्कूल एवं न्यू सनशाइन स्कूल में बच्चों के द्वारा जन जागृति रैली निकाली

शुभम कुमार/भागलपुर:मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम को लेकर माय छोटा स्कूल एवं न्यू सनशाइन स्कूल में बच्चों के द्वारा जन जागृति रैली निकाली गई जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर अपने माता-पिता का आदर करना एवं समाज में एक जन जागृति लाना है

बच्चे अपने माता-पिता का आदर करें उनके प्रति सम्मान का भाव रखें और कोई भी माता-पिता को वृद्धा आश्रम न जाना पड़े।

साथ ही साथ विगत 10 वर्षों से भागलपुर में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम लाजपत पार्क के मैदान में मनाया जाता है,हम सभी माता पिता से आग्रह करते हैं कि अपने बच्चों के संग परिवार के संग आए और अपने समाज को एक नया संदेश देंउक्त बातें न्यू सन साइन एवं माय छोटा स्कूल के डायरेक्ट नीतीश कुमार ने कहीउ.न्होंने बाल्यकाल के संस्कार को बच्चों के जीवन की आधारशिला बताया

Exit mobile version