भागलपुर: बंगलादेश में हिन्दुओं समाज पर अमानवीय व्यवहार अब भारत के नागरिक भी करने लगे हैं। इसी कड़ी में नवगछिया के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में यह देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक समेत छात्र – छात्राओं ने भी मानव शृखंला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। अब भारत के हिन्दू समाज भी बंगलादेश के क़ानून को विरोध करने लगा है और उनको बता रहे हैं कि अब हिंदू समाज पर अगर किसी तरह की अत्याचार हुआ तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे।
बहरहाल इस मानव शृखंला में विद्यालय के सचिव रणविजय प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा ,विद्यालय के अचार्य सुशील , राम सागर ,राजेंद्र, शोभा , सजन, अरविंद , मणिकांत ,अभिनंदन , नितेश ,सौरभ, जितेंद्र, प्रीति, रानी, रागनी, सावित्री, धीरज, विपिन सभी आचार्य ,छात्र, अभिभावक थे।