India Prime News

मिठोपुर में युवती की हुई हत्या के बाद परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा

मिठोपुर में युवती की हुई हत्या के बाद परिजनों से मिले उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास,(बिहार):पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा तथा काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के मीठोपुर गाँव की रहने वाली नीतू कुमारी की हत्या के बाद उसके पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। तथा और हाल में इस कांड का उद्धभेदन तत्काल करने हेतु वरीय अधिकारियों से बात की जाएगी। उपेंद्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के मिठोपुर गांव पहुंचकर नीतू के पिता कमलेश कुशवाहा से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि 19  वर्षीया नीतू के जघन्य हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक नीतू के घर से जाने के बाद लापता नीतू का शव अगरेर थानाक्षेत्र के मोकर गाँव के समीप नहर से जब डेडबॉडी  बरामद हुआ था। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब इस घटना की सूचना मिली तो उनके द्वारा रोहतास एसपी विनीत कुमार बात की गई। एसपी ने उन्हें भरपूर आश्वासन दिया कि हर हाल में मामले की जाँच कर घटना में शामिल अपराधियों को पता कर सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज के लिए काफी निंदनीय है । साथ ही पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना पर  पैनी नजर रखें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं घटे।  वहीं नीतू हत्याकांड की जांच उचित तरीके से कर इसमें शामिल  हत्यारों को दंडित करने हेतु स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाए। जिसके लिए वरीय अधिकारियों से भी बात की जाएगी।बताते चले की इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मीठापुर की रहने वाली 19 वर्षीय नीतू कुमारी 27 जून 2024 को अपने घर से निकली थी जिसके बाद दो दिनों तक वापस घर नहीं लौटे जिस पर परिजनों द्वारा 29 जून को इंद्रपुरी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। लेकिन उसी दिन रोहतास जिले के अगरेर थानाक्षेत्र के मोकर नहर के से नीतू का शव बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा परिजनों को ले जाकर डेडबॉडी की शिनाख्त की गई। वहीं मृतक नीतू के पिता कमलेश कुशवाहा ने पुलिस और सरकार से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि मेरी बेटी की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा देने की माँग की है।

Exit mobile version