India Prime News

मोटरसाइकिल व साइकिल में जोरदार टक्कर में दो छात्र और एक छात्रा जख्मी

मोटरसाइकिल व साइकिल में जोरदार टक्कर में दो छात्र और एक छात्रा जख्मी

पलामू,(झारखंड):पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के छकनाडीह सिवान पर मोटरसाइकिल और साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दो छात्र और एक छात्रा जख्मी हो गए। बाइक सवार छात्र को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है।उसके सिर में गंभीर चोट आयी है। छात्रा बेहोश है।एक छात्र को हल्की चोट आई है।बाइक सवार छात्र की पहचान बिट्टू पासवान 22वर्ष पिता अवध पासवान एवं गोविंद कुमार 21वर्ष पिता स्व. कुलदीप पासवान एवं साइकिल सवार छात्रा हलीमा खातून (16वर्ष) पिता यूनिस अंसारी के रूप में हुई है।बिट्टू और गोविंद पाटन थाना क्षेत्र के भुडुवा के रहने वाले हैं, जबकि छात्रा तरहसी के छकनाडीह की रहने वाली है।जानकारी के अनुसार बिट्टू और गोविंद सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज से बीए जेनरिक की परीक्षा देेकर लौट रहे थे, जबकि छात्रा सेलारी हाईस्कूल से घर जा रही थी। जैसे ही छकनाडीह शिवान के टर्निंग पर पहुंचे की अचानक साइकिल और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी। बाइक चला रहा बिट्टू गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि छात्रा बेहोश हो गई। बिट्टू को उसका साथी गोविंद बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरहसी में भर्ती कराया। छात्रा को भी इलाज के लिए लाया गया। बिट्टू की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया गया है। एक छात्र को रेफर किया गया है। दो का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।

Exit mobile version