India Prime News

युवक ने उठाया सराहनीय कदम

युवक ने उठाया सराहनीय कदम

आलोक कुमार,(बिहार):भारत सरकार और राज्य सरकार की इंतजार देखते देखते एक पंचायत के आम लोगों की आँखें तरस गई है। लेकिन फिर इस पंचायत में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल पा रही है, क्योंकि दिन भर भीषण गर्मी की चपेट में लोग रहते हैं और शाम ढ़लते ही मच्छर जीना हराम कर देते है। इसी को देखते हुए गांव के युवकों ने खुद के जेब से पैसे खर्च करके मच्छऱों की दवाई मंगवाया और छिड़काव शुरू कर दी। मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्ग्रत कटैया पंचायत के आम लोगों को जीना मुश्किल ही नहीं बल्कि दुर्लभ हो चूका है, क्योंकि दिन भर भीषण गर्मियों से तपती है और शाम ढ़लते ही मच्छरों का आतंक  जारी हो जाता है।  जी हाँ यह कटैया पंचायत के सिराही गांव है जहाँ के कुछ युवकों ने खुद के जेब पर डाका ड़ालकर मच्छरों से जंग लड़ने के लिए दवा मंगवाया और फिर खुद से छिड़काव भी करना शुरू कर दिया।  यह युवक का नाम प्रभाकर चौधरी है जो कि अपने मोहल्ले के लोगों को मच्छरों से निजात पाने के लिए दवा की छिड़काव की। जिससे आम लोग रात में चैन की नींद सो पाये और कई ऐसी बिमारियों से बच सके।प्रभाकर चौधरी की इस सराहनीय पहल से सिराही गांव के लोगों में बेहद ख़ुशी है, क्योंकि अब रात के मौसम में मच्छऱों से निजात मिल रही है और तो और कई ऐसी बिमारियों से भी आम जनता को निज़ात मिल गई है। आपको बता दें कि प्रभाकर चौधरी एक साधारण परिवार से आते हैं और हर एक नागरिकों को मदद करना इन्होंने अपने दादा जी से सीखा है। वहीँ गांव के कुछ लोगों ने भी प्रभाकर चौधरी के कार्यों को सराहा है।

Exit mobile version