India Prime News

रविवार को बाबा मनसकामना नाथ मंदिर प्रांगण में दानवीर कर्ण फाउंडेशन की बैठक

 

स्थाई अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साह जी के अध्यक्षता में की गई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक श्री राजेंद्र सिंह उर्फ़ गुरुजी, सचिव श्री प्रमोद सिंहा, प्रोफेसर संजय यादव, श्री आशीष कुमार, आलोक मिश्रा, लखन खटीक, दयानंद मंडल, पवन कुमार इत्यादि की उपस्थिति के साथ-साथ गणमान्य लोग थे।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुई।

 

1. धर्म रक्षिणी सभा भवन के समक्ष खाली जमीन पर कर्णगढ़ में अंगराज कर्ण की 10 से 15 फीट की पीतल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं जमीन से 10 फीट घेरा का चबूतरा एवं गार्डन, फव्वारा, लाइट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इस हेतु सामाजिक लोगों, जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं राज्य सरकार का सहयोग, पर्यटन विभाग तथा अन्य विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा।
2. मूर्ति स्थापना एवं क्षेत्र विकास/चबूतरा, गार्डन, लाइट हेतु एक प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। इस हेतु सचिव महोदय तकनीकी विशेषज्ञों से संपर्क करेंगे।

 

3. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रार्थना पत्र स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारीयों जनप्रतिनिधियों एवं सरकार को सहयोग हेतु भेजा जाएगा एवं कर्ण फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल स्वयं भी जाकर अंग गौरव को गौरवान्वित करने हेतु प्रार्थना करेंगे।
4. उपरोक्त प्रस्ताव के साथ आज की बैठक सधन्यवाद समाप्त की गई।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version