India Prime News

राजद की सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर बैठक

मधुबनी: बिहार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यालय उमगांव में राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड इकाई का बैठक, हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया.बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर बल दिया गया

 

मुख्य अतिथि के रूप में संगठन प्रभारी कुमर राय ने कहा कि पार्टी की विस्तार के लिए प्रत्येक बूथ पर दो क्रियाशील सदस्य बनाना जरूरी है.

 

जिलाध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि दिसंबर अंत तक हरलाखी विधानसभा में हजारों की संख्या में राजद के नए साथी जुड़ जाएंगे. राजद युवा नेता निशांत शेखर ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाना जरूरी है. उन्होंने पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि राजद के प्रति लोगों में पहले से अधिक विश्वास बढ़ता जा रहा है.

 

आगामी विधानसभा की चुनाव में दो सौ से अधिक सीटे जीतकर तेजस्वी यादव की सरकार बननी तय है. इसके लिए जमीनी स्तर पर हमलोग एक- एक लोगों से मिलकर एनडीए की सरकार का खामियां बताने का काम करेंगे. ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे की एनडीए की सरकार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है.

 

 

किसानों और युवाओं के साथ सरकार का रवैया सही नही है. कहा कि बिहार की सम्पूर्ण विकास के लिए तेजस्वी एक मात्र विकल्प है. बैठक में पंचायती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अध्यक्ष नवल किशोर यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजीतनाथ यादव, अतिपिछड़ा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चन्द्र साह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव चंदन ठाकुर , राजेश यादव,मो. कुदूस एवं प्रखंड इकाई के सभी पंचायत अध्यक्ष सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताएं मौजूद थे

Exit mobile version