India Prime News

रामदेव गंझु ने भोक्ता समाज को उसकी पहचान दिलायी:प्रकाश राम

रामदेव गंझु ने भोक्ता समाज को उसकी पहचान दिलायी:प्रकाश राम

नगर में मनायीं गयी रामदेव की नौवीं पुण्यतिथि

चंदवा,(झारखंड):खरवार भोक्ता समाज के बैनर तले रविवार को नगर ग्राम में समाज के अगुवा रहे स्व रामदेव गंझु की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद गंझु ने की।समाज के वरीय नेताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि स्वर्गीय रामदेव गंझु ने भोक्ता खरवार समाज को उसकी असली पहचान दिलायी। उनका संघर्ष का ही परिणाम है कि आज भोक्ता गंझु समाज को आदिवासी का दर्जा मिल पाया।इनके अलावा भी रामदेव गंझु ने क्षेत्र के लिए काफ़ी संघर्ष किया।लोगों के बीच से निकले हुए लोकप्रिय नेता थे,उनकी लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि आज भी हजारों लोग उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मंच संचालन प्रकाश गंझु एवं अमृत गंझु जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामदेवबचन गंझु ने किया।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता,पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझु,झलकु गंझु,योद्धाश्वर सिंह भोक्त,बालेश्वर गंझु,जयराम उरांव,फूलवा गंझु, योगेंद्र गंझु बहादुर गंझु,संजय गंझु,भुनेश्वर पाहन समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

Exit mobile version