शुभम कुमार/भागलपुर:प्रातः आठ बजे से आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में 36 घंटे का सामूहिक उपवास का प्रण लिया गया है,इस दौरान भागलपुर सहित देश भर में सभी लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट द्वारा सभी रेल गाड़ियों का संचालन भूखे रहकर किया जा रहा हैं।उनके द्वारा रनिंग रूम में भी खाना न ही बनवाया गया न ही खाया गया।भागलपुर लॉबी में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिव कॉमरेड रवि शंकर शास्त्री,शाखा अध्यक्ष कॉमरेड जय शंकर कुमार,कॉमरेड संगीत सौरभ,कॉमरेड मुकेश आनंद ,कॉमरेड यू एस भारती,कॉमरेड ए के दुबे तथा अनेकों रनिंग स्टाफ धरना पर बैठे।रनिंग स्टाफ का मांगें हैं
50% महंगाई भत्ता होने पर अन्य रेल कर्मचारी 25% टी ए में बढ़ोत्तरी के सापेक्ष किलोमीटर भत्ता में भी 25% बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।लोको पायलट का साप्ताहिक विराम 46 घंटा सुनिश्चित किया जाए।लगातार रात्रि ड्यूटी को एक से अधिक नहीं होने चाहिए।70% रनिंग भत्ते को आयकर से मुक्त किया जाना चाहिए।लोड स्टेबल से संबंधित जे पी ओ को वापस लिया जाए।लोको पायलट को निश्चित विराम पर खाने की व्यवस्था होनी चाहिए।लोकोमोटिव में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।पुराने पेंशन की बहाली होनी चाहिए।सहायक लोको पायलट द्वारा फाग सेफ डिवाइस को धुलवाना बंद किया जाए।रेल गाड़ी का संचालन एक चालक दल द्वारा अधिकतम आठ घंटे से ज्यादा नहीं होने चाहिए।लोको पायलट को छुट्टी समय पर मिलनी चाहिए।रेल गाड़ी संचालन करते समय प्रशासन के अतिरिक्त दवाब को कम किया जाना चाहिए।