India Prime News

विश्व रक्तदाता दिवस पर चंदवा अस्पताल में हिंडाल्को,मारवाड़ी युवा मंच,एम्बिशन और निष्ठा फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में  लोगों ने रक्तदान किया

चंदवा:विश्व रक्तदाता दिवस पर चंदवा अस्पताल में हिंडाल्को,मारवाड़ी युवा मंच,एम्बिशन और निष्ठा फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में  लोगों ने रक्तदान किया

चंदवा,(झारखंड):विश्व रक्तदाता दिवस पर शिविर का उद्घाटन हिंडाल्को के दीपक लेंका यूनिट हेड चकला कोल माइंस,डा.नीलिमा व प्रकाश कुमार ने किया।वही कहा कि थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती हैं।वही मेडिकल टीम ने बताया कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।लोगो से अपील करते हुए हिंडाल्को ग्रुप ने कहा हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए।शिविर में रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।खबर लिखे जाने तक 32 यूनिट रक्तदान किया जा चूका था।शिविर में हिडाल्को की ओर से उत्तम कुमार,रेश्मिता रॉउत,पिया सिंह,प्रियंका कुमारी,प्रेरणा आदि ने रक्तदान किया।वहीँ मारवाड़ी युवा मंच की टीम की ओर से सुमित पटवारी,किशोर गिनोडिया व एम्बिशन की और से मोहिनिश कुमार ने रक्तदान किया|

रक्तदान के बताए फायदे

हिंडाल्को के संदीप कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान को लेकर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना ही विश्व रक्तदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य है।S.K राय ने कहा काल लेंडस्टीनर की जयंती को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिन्होंने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज कर स्वास्थ्य विज्ञान में अपना अपार योगदान दिया। उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।वही रवि मिश्रा,सुमित,विक्की शर्मा,सौरभ मिश्र,देबाशिस पडा आदि ने भी विचार रखे।

रक्तदान को बताया महादान

सीएचसी पर आयोजित रक्तदान शिविर में 40 से अधिक लोगों के रक्त समूह की जांच की गयी।सीएचसी प्रभारी डा नीलिमा ने रक्तदान के फायदे बताए।सुमित पटवारी ने रक्तदान को महादान बताया।कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान कैंसर पीड़ित मरीजों, रक्तस्त्राव विकार, एनीमिया और दूसरी खून की कमी से जुड़ी बीमारियों के इलाज में मदद करता है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है।वही इस कार्यक्रम में सदानंद सिंह,राजेंद्र सिंह तोमर,अविनाश,कुमार गौरव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे|

 

Exit mobile version