India Prime News

विश्व विकलांग दिवस पर न्यूरो-फिजियोथेरेपिस्ट के डाँक्टर ने नि: शुल्क जाॕच शिविर का आयोजन

 

भागलपुर के मशहूर न्यूरो- फिजियोथैरेपिस्ट के डॉक्टर प्रवीण कुमार झा द्वारा मंगलवार को विश्व विकलांग दिवस पर तिलकामाँझी स्थित हटिया रोड में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया,

 

जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल एवं बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

 

इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल ने जहां इस मौके पर ऐसे कार्यों के लिए डॉक्टर प्रवीण कुमार झा का सराहना किया

 

वहीं डॉक्टर प्रवीण कुमार झा ने कहा कि इस शिविर में हड्डी, जोड़, नस एवं रीढ़ रोग जैसे संबंधित बीमारियों का इलाज के लिए मुफ्त में शिविर लागाया गया है।

 

जहां फिजियोथैरेपी मशीनों द्वारा फिजियोथैरेपिस्ट के विधि से मुफ्त में इलाज होगा।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version