India Prime News

सत्संगी बाबा ने प्रवचन के बाद कमरे में बैग पहुंचाने गई बारह वर्षीय किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

सत्संगी बाबा ने प्रवचन के बाद कमरे में बैग पहुंचाने गई बारह वर्षीय किशोरी के साथ किया दुष्कर्म

कुकर्म की बात फैलते ही उग्र हुए ग्रामीण, बाबा हुए फरार

ख़रीक थाना में केस दर्ज

खगरिया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा के हैं निवासी बाबा सुदर्शन ब्रह्मचार ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गाँव मे बुधवार शाम करीब 7 बजे एक सत्संगी बाबा ने सत्संग प्रवचन के बाद कमरे में बैग व अन्य सामान पहुंचाने गई बारह वर्षीय किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

 

 

वही घटना के बाद कुकर्म की बात फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गए जिसके बाद सत्संगी बाबा अपनी पोथी, झोला, बवंडर आदि लेकर गांव से फरार हो गया। पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुकर्मी बाबा खगरिया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा निवासी बाबा सुदर्शन ब्रह्मचारी हैं। गणेशपुर निवासी नवीन शर्मा सुदर्शन बाबा का रिश्तेदार है। नवीन के माध्यम से बाबा गनेशपुर सत्संग करने आए थे। बाबा का निवास स्थल नवीन शर्मा के यहां ही था।

 

 

चार दिनों से गनेशपुर गांव में सत्संग चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि 5 घँटे का 500 रूपीए हर एक दरवाजे पर प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से संध्या 6 बजे तक संतमत सत्संग प्रवचन चलता था। प्रवचन में सैकड़ो की तादात में महिला-पुरुष श्रोता, भक्तगन शामिल होते थे। इसी बीच बुधवार संध्या करीब 6 बजे सत्संग कार्यक्रम समापन के बाद बाबा नवीन शर्मा के यहां विश्राम करने चले गए। बताया कि बाबा को सत्संग में मिले दान के सामान को एक बैग में रखकर उनके कमरे में पहुंचाने बारह वर्षीय बच्ची गई थी।

 

 

घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीण उग्र होकर नवीन शर्मा के घर पर पहुंचे जहां उग्र ग्रामीणों को देख बाबा सुदर्शन अपनी पोथी, थैला व बवंडर लेकर वहां से फरार हो गए। वही सूचना मिलते ही ख़रीक थाना पुलिस दलबल के साथ गणेशपुर गांव पहुंची जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया। मामले को लेकर पीड़ित की ओर से ख़रीक थाना में लिखित आवेंदन दिया गया है जिसमें बाबा सुदर्शन ब्रह्मचारी और उनके रिश्तेदार गणेशपुर निवासी नवीन शर्मा को अभियूक्त बनाया है।

 

ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा, आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जांचोपरान्त अभियूक्त पर कार्यवाई होगी।

 

रसिद आलम नवगछिया

Exit mobile version