भागलपुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी का बैठक आयोजित होता है।जिस बैठक में खनन ,शराब ,जमीन विवाद सहित विभिन्न तरह के मामले का निपटारा का रिपोर्ट सभी थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जाता है
जिसको लेकर आज शहरी थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया। जिसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि इस तरह का बैठक प्रत्येक सप्ताह अनुमंडल कार्यालय में किया जाता है
जिसमें एक सप्ताह शहरी थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी तो दूसरे सप्ताह ग्रामीण थाना अध्यक्ष के साथ बैठक करते हैं। इसी तरह हरेक थाना का 15 दिन में रिपीट मीटिंग किया जाता है। आज के इस बैठक में सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी,सीटी डीएसपी 2 राकेश कुमार सहित कई थाना के थाना अध्यक्ष मौजूदथे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।